10 से 24 फरवरी तक सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम-लोगों में जागरूकता पैदा करने को ले पोस्टर लॉन्च



- एमडीए कार्यक्रम में जिलाभर की कुल 12.92 लाख लोगों को खिलाई जाएगी फाइलेरिया की दवा

-जिलाभर में 12,92803 टैबलेट्स अल्बेंडाजोल और 32,32,008 टैबलेट्स डीईसी की आपूर्ति 


खगड़िया, 07 फरवरी-


 आगामी 10 से 24 फरवरी तक चलने वाले सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने को ले मंगलवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में सीफार के सहयोग से आयोजित मीडिया कार्यशाला में जागरूकता पोस्टर लॉन्च किया गया। इस अवसर पर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ विजय कुमार,  वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो.शाहनवाज आलम, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार बब्लू कुमार साहनी, केयर इंडिया की  डीपीओ पल्लवी बोस, पीसीआई से राजीव कुमार गुप्ता, सीफार से जय प्रकाश कुमार, स्मृति सिंह, डिस्ट्रिक्ट एपिडेमियोलोजिस्ट डॉ शशि कुमार, केयर इंडिया के डीपीएचओ करण कुमार,केयर इंडिया की  ब्लॉक कोर्डिनेटर सुजीता कुमारी, सीफार के ब्लॉक कॉर्डिनेटर दीपक कुमार सहित प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के कई पत्रकार उपस्थित थे। 


जिला भर के कुल 12,92,803 लोगों को खिलाई जाएगी फाइलेरिया की दवा--

मीडिया को जानकारी देते हुए जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि जिला भर की  कुल आबादी 15,20,945 में से कुल 12,92,803 लोगों को फाइलेरिया की  दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि एमडीए को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला भर में कुल 580 टीम बनाई गई है। इसके साथ ही सुपरविजन के लिए 59 सुपरवाइजर भी लगाए गए हैं। अभियान के दौरान सभी लक्षित लोगों को फाइलेरिया की  दवा उपलब्ध हो सके इसके लिए जिला भर में कुल 12,92,803 अल्बेंडाजोल  टैबलेट्स और 32,32,008 डीईसी टैबलेट्स की  आपूर्ति की गई है। 


जिला भर में मौजूद हैं फाइलेरिया के कुल 3174 मरीज : 

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार बब्लू कुमार साहनी ने बताया कि जिला में फाइलेरिया के कुल 3174 मरीज मौजूद हैं । इनमें से हाथीपांव के 2289, हाथ के 639, अंडकोष के 228 और स्तन के 18 केस मौजूद हैं । 

उन्होंने बताया कि जिला भर में फाइलेरिया के मरीजों की  यदि बात की जाय तो परबत्ता में सर्वाधिक 727 केस, गोगरी में 603, खगड़िया सदर में 446, बेलदौर में 420, अलौली में 340,  चौथम में 337 और मानसी में 301 केस फाइलेरिया के मौजूद हैं।

रिपोर्टर

  • Aishwarya Sinha
    Aishwarya Sinha

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Aishwarya Sinha

संबंधित पोस्ट