डच एमेच्योर चैम्पियनशिप: अनंत सिंह अहलावत, युवराज सिंह और रोहित की भारतीय गोल्फ टीम उपविजेता रही


नई दिल्ली:

भारतीय गोल्फ संघ (आईजीयू) के तत्वावधान में अनंत सिंह अहलावत, युवराज सिंह और रोहित की भारतीय टीम डच एमेच्योर चैंपियनशिप में नीदरलैंड से कड़े मुकाबले में हारकर दूसरे स्थान पर रही। 
डच एमेच्योर चैंपियनशिप नीदरलैंड के खूबसूरत आइंडहोवेंश गोल्फ क्लब में आयोजित किया गया था।
10 से 13 अगस्त तक खेले गए मैच में भारत ने एक अंडर 283 का स्कोर बनाया, जिसमें टीम के सर्वश्रेष्ठ दो राउंड को लीडरबोर्ड के लिए माना गया। वर्तमान में भारत के नंबर 1 खिलाड़ी युवराज सिंह, विश्व एमेच्योर गोल्फ रैंकिंग में 718 वें स्थान पर हैं। 
चैंपियनशिप में उन्होंने दो राउंड में 73 और 68 का कार्ड बनाया, जबकि 2018 ऑल इंडिया एमेच्योर विजेता अनंत सिंह अहलावत ने 71, 71 प्रत्येक का स्कोर बनाया। अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलते हुए रोहित ने 75 और 73 का स्कोर बनाया। भारतीय खिलाड़ियों के स्कोर से टीम को पोडियम फिनिश दर्ज करने में मदद मिली। 
थिजमेन बैटेंस, कायडेन चांग और जैक इंघम की नीदरलैंड तिकड़ी ने आठ-अंडर 276 के कुल स्कोर के साथ विजेता ट्रॉफी जीती। भाग लेने वाली अन्य प्रमुख टीमें जर्मनी, इटली, बेल्जियम और आयरलैंड थीं।

रिपोर्टर

  • Dr. Rajesh Kumar
    Dr. Rajesh Kumar

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Dr. Rajesh Kumar

संबंधित पोस्ट