दीवानी प्रकरण में भी कर रहे हस्तक्षेप कानूनगो -बचऊ सिंह

(भदोही)। भदोही जनपद के सुरियावां ब्लाक के अंतर्गत ग्राम -सनाथपपट्टी में आराजी संख्या 30 व 31 के संदर्भ में दीवानी न्यायालय में वाद विचाराधीन है जिसमे प्रतिवादी गण मुकदमा में उपस्थित है और प्रतिवादी ने एक किता प्रार्थना पत्र अस्थग्न आदेश हेतु प्रतिवादी ने भी दियाहै है माननीय सिविल जज के न्यायलय में प्रस्तुत किया है इसके वावजूद प्रतिवादी निर्मला देवी ने मेड़बंदी हेतु एक आदेश दिनांक 10-5-2018 एसडीएम भदोही द्वारा एक पक्षीय आदेश दिया गया कि पुलिस बल के सहयोग से मेड़बंदी करा दी जाय जब कन्हैया लाल यादव पिंडी ,सुभाष यादव,शीतला प्रसाद आदि लोगो को जानकारी हुई तो हम सह खातेदार कई लोगो ने रिस्टोरेशन प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी भदोही के न्यायालय में प्रस्तुत किया जिसमें नियत तिथि दिनांक 7-6-2018 पेश हो एसडीएम द्वारा आदेश हुआ लेकिन दिनांक 4-6-2018 सुबह 11 बजे राजस्व निरिक्षक बचऊ सिंह थाना सुरियावां से पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुचे कोई भी सह खाते को सूचना नही दी गयी थी उन्होंने अपना मेड़बंदी का कार्य शुरू कराया तो हम सह खातेदार कन्हिया लाल यादव आदि कई लोगो ने जिलाधिकारी महोदय भदोही व उपजिलाधिकारी महोदय भदोही तथा माननीय विधायक भदोही को अवगत कराया गया तथा हम लोग अपने वकील के माध्यम से एसडीएम महोदय को बार -बार सूचना दी गयी कानून गो रुपया पैसा लेकर के कानून का उलघन करते हुऐ मेड़बंदी कार्य जारी रखा एसडीएम भदोही द्वारा बताया गया कानून गो द्वारा मोबाइल फोन बंद कर दिया गया है इस वजह से कानून गो से बात नही हो पा रही है हम प्रार्थी कन्हयालाल ने कानून गो को अवगत कराया गया एसडीएम द्वारा कार्य को रोक दिया गया है कोई भी कार्य न कराये राजस्व निरीक्षक ने मुझे मुकदमे में फसाने की बात कह कर जबरदस्ती सीमांकन और मेड़ बन्दी का कार्य धमकी दिया गया ऐसी स्थिति में क्या उपजिलाधिकारी की अवहेलना क्यो की जारी है कन्हिया लाल यादव ने जब कानूनगो बचऊ से पूछा कि आप किसके आदेश से आये है तब बोले कि तहसील दार भदोही के आदेश से आये है अगर यहाँ देखा जाय तो कर्मचारी भाजपा सरकार की धज्जियां उड़ाने में लगे है वही सरकार कहती है सबका विकास सबका साथ वही यहा कर्मचारी सरकार की धज्जियां उड़ाने में लगे है अन्य सह खातेदार में रोष ब्याप्त है ।

रिपोर्टर

  • Grihsangini (Admin)
    Grihsangini (Admin)

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Grihsangini (Admin)

संबंधित पोस्ट