Breaking News
जौनपुर। केराकत ग्राम पंचायत चौकिया के ग्रामीणों ने मंगलवार को बड़ी संख्या में उप जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी ग्राम पंचायत की भूमि की पैमाइश के लिए कस्बा कानूनगो पर सुविधा शुल्क की मांग करने का आरोप लगा रहे थे। उप जिलाधिकारी के मामले की जांच कराकर कार्रवाई किए जाने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। ग्राम प्रधान राजेश कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उप जिलाधिकारी मंगलेश दुबे को सौंपे गए ज्ञापन में कस्बा कानूनगो पर पैमाइश के लिए पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि ग्राम समाज की चारागाह व कब्रिस्तान की भूमि को लेकर विवाद है। पैमाइश कर विवाद का समाधान करने की बात कहे जाने पर कानून गो ने कहा कि जब तक पांच हजार रुपये नहीं मिलेंगे, पैमाइश नहीं की जाएगी। एतराज करने पर कानून गो ने कहा कि जहां चाहो शिकायत कर सकते हो। उप जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया तब जाकर प्रदर्शनकारियों का गुस्सा शांत हुआ। प्रदर्शन करने वालों में पप्पू कुमार भारती, साहब लाल जायस, अमरसेन भारती, अच्छे लाल भारती, रमेश गौतम, संजय नागर, मोनू कुमार भारती, अनिल कुमार, श्रवण कुमार, गोविंद कुमार, सुशील भारती, राम विलास नागर आदि रहे।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Grihsangini (Admin)